<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, October 23, 2025

स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों पर चला सफाई अभियान, यात्रियों को किया गया जागरूक

रेल कर्मचारियों ने निकाली स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश


गोरखपुर। भारतीय रेल द्वारा 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 23 अक्टूबर 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर सहित लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।

अभियान के तहत प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, कार्यालय, ट्रेनों और ट्रैक के दोनों किनारों की व्यापक सफाई की गई। लखनऊ मंडल में स्वास्थ्य निरीक्षकों, संविदा कर्मचारियों और अन्य रेलवे कर्मियों ने जन जागरूकता रैली निकाली तथा स्टेशनों, कॉलोनियों, अस्पतालों, डिपो और पटरियों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर कूड़ेदानों की सफाई और धुलाई की गई। स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता संबंधी नारे, पोस्टर और बैनरों के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी गई।

इज्जतनगर मंडल में प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय और कार्यालयों की विशेष सफाई की गई। सार्वजनिक उपयोग वाले क्षेत्रों में रखे कूड़ेदानों को खाली कर उनकी धुलाई की गई तथा क्षतिग्रस्त कूड़ेदानों को हटाकर नए कूड़ेदान लगाए गए। स्टेशन परिसर और ट्रैक के किनारों पर नालियों की सफाई के साथ चूना और कीटनाशक पाउडर का छिड़काव भी किया गया।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की कि वे “स्वच्छ रेल – स्वस्थ भारत” अभियान में सहयोग करें और स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages