गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने त्यौहारों के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-गोरखपुर हावड़ा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी (03047/03048) का संचालन करने की घोषणा की है। यह गाड़ी 26 अक्टूबर, 2025 को हावड़ा से और 27 अक्टूबर, 2025 को गोरखपुर से एक फेरे के लिए चलेगी।
03047 हावड़ा-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी हावड़ा से 26 अक्टूबर को 16.50 बजे प्रस्थान करेगी। मार्ग में बण्डेल (17.52), बर्धमान (19.08), दुर्गापुर (20.15), आसनसोल (21.00), चितरंजन (21.27), मधुपुर (22.07), जसीडीह (22.32), झाझा (23.55), कियूल (00.37), बरौनी (02.20), हाजीपुर (03.50), सोनपुर (04.02), छपरा (06.30), सीवान (07.33) और देवरिया सदर (08.42) पर ठहरेगी और गोरखपुर 10.15 बजे पहुँचेगी।
वापसी में 03048 गोरखपुर-हावड़ा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर को गोरखपुर से 13.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह देवरिया सदर (14.25), सीवान (15.40), छपरा (17.05), सोनपुर (18.20), हाजीपुर (18.35), बरौनी (21.10), कियूल (22.32), झाझा (00.10), जसीडीह (00.44), मधुपुर (01.10), चितरंजन (02.02), आसनसोल (02.55), दुर्गापुर (03.32), बर्धमान (04.54) और बण्डेल (05.53) के स्टेशनों से होते हुए हावड़ा 08.30 बजे पहुँचेगी।
इस विशेष गाड़ी में शयनयान/साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 और एस.एल.आर.डी. के 2 कोच सहित कुल 22 अनारक्षित कोच लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर स्टेशन पहुँचकर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें और भीड़ के दौरान सुरक्षा एवं व्यवस्था का ध्यान रखें।
No comments:
Post a Comment