<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 24, 2025

बहू-बेटी सम्मेलन में महिलाओं को मिली नई दिशा, महिला थाना टीम ने किया जागरूक


बस्ती। महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता के उद्देश्य से महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र के जामड़ीह शुक्ल गांव में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना अपनी टीम महिला कांस्टेबल रश्मि, महिला कांस्टेबल प्रियंका वर्मा, महिला कांस्टेबल श्यामा पाठक एवं महिला कांस्टेबल सुमन यादव के साथ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में आशा बहुएं, समूह सखी, महिला चौकीदार सहित लगभग 145 महिलाएं शामिल हुईं। महिला थाना टीम ने गांव का भ्रमण कर घर-घर जाकर महिलाओं से संपर्क किया, उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें सरकारी योजनाओं व मिशन शक्ति से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से दी।

महिलाओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में वे निःसंकोच 1090 (महिला हेल्पलाइन) या 112 (आपातकालीन सेवा) पर संपर्क करें, जहां से तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

सम्मेलन के दौरान एक बहू के परिजनों को थाने बुलाकर परस्पर संवाद कराया गया, जिसके बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति से सुलह कर स्वेच्छा से साथ रहने को तैयार हो गए। एक अन्य महिला ने बताया कि उसकी सास उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करती है। जिस पर पुलिस टीम ने सास को बुलाकर समझाया और स्पष्ट किया कि दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है।

इस दौरान अन्य बहुओं ने भी अपनी-अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनका मौके पर ही निस्तारण कराया गया। सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उनमें नया आत्मविश्वास और जागरूकता आई है।

महिला थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह के बहू-बेटी सम्मेलन आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि हर महिला अपने अधिकारों के प्रति सजग हो और निर्भय होकर समाज में अपनी भूमिका निभा सके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages