महादेवा (बस्ती)। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के भैंसा पांडेय गांव में बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मुंबई से घर लौटे युवक प्रदीप (18) की मौत हो गई, जबकि उसके दो चचेरे भाई राहुल (22) और प्रमोद (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक मुण्डेरवा बाजार से छठ पूजा के लिए सामान खरीदकर बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव के पास केवटहिया टोला के समीप पहुंचे, तभी महादेवा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।
प्रदीप की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि वह अपने पिता के साथ मुंबई में मजदूरी करता था और दीपावली व छठ पर्व मनाने दो दिन पहले ही घर लौटा था। उसके बड़े भाई संदीप जम्मू में काम करते हैं, जबकि बहनें गीता और सविता का रो-रोकर बुरा हाल है।
बहन गीता पुत्री चैतू की तहरीर पर मुंडेरवा पुलिस ने बस और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है।
हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए ग्रामीणों और रिश्तेदारों का घर पर तांता लगा हुआ है। दीपावली और छठ जैसे पर्वों के बीच हुआ यह हादसा पूरे क्षेत्र को गमगीन कर गया है।

No comments:
Post a Comment