संत कबीर नगर । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 रविवार को जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई।
जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद तथा नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद का विशेष रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, विद्युत आपूर्ति, शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि न होने देने के निर्देश दिए।
जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली में पंजीकृत 5664 परीक्षार्थियों में से 2839 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 2825 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में पंजीकृत 5664 परीक्षार्थियों में से 2821 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 2843 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी प्रकार की अनुचित घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। अधिकारियों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई गई और सभी विभागों ने अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

No comments:
Post a Comment