संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने दीपावली और भाईदूज पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 सतीश कुमार के नेतृत्व में धनघटा तहसील क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई।
इस दौरान अनिल किराना स्टोर से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का नमूना लिया गया और 600 किलोग्राम रिफाइंड सोयाबीन ऑयल को सीज किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रूपये 1,04,160 बताई गई है। इसके अलावा अनिल गुप्ता के प्रतिष्ठान से चीनी के खिलौनों का एक नमूना लिया गया। वहीं आर.के. ट्रेडर्स, मुखलिसपुर की जांच के दौरान साफ-सफाई में कमियां पाए जाने पर सुधार का नोटिस जारी किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सभी प्रतिष्ठानों पर ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट एप’ का स्टिकर भी चस्पा कराया, जिससे उपभोक्ता सीधे मौके से ही फीडबैक या मिलावट संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकें।
सहायक आयुक्त (खाद्य) ने बताया कि लिए गए सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमों के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
त्योहारों के मद्देनजर आमजन को सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
इस अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रीलाल एवं बृजेश कुमार सहित विभागीय टीम मौजूद रही।

No comments:
Post a Comment