संत कबीर नगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा रविवार को विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत महिला थाना थानाध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, महिला आरक्षी नेहा सिंह, महिला पीआरडी सुनीता यादव, सुमन विश्वकर्मा, स्नेहा, और सुमन यादव ने नगर क्षेत्र में भ्रमण कर बालिकाओं एवं महिलाओं से संवाद किया। टीम ने बरदहिया बाजार, छोटी सरौली और मेहदावल बाईपास क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को आत्मरक्षा के तरीके और शासन की महिला सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान महिलाओं और छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर - 1090, 181, 112, 1076, 1098, 108, 102, एवं 1930 (साइबर हेल्पलाइन) - की जानकारी दी गई और 90 पंपलेट वितरित किए गए।
अभियान के दौरान एंटी रोमियो टीम ने मेहदावल बाईपास, मधुकुंज तिराहा, और समय माता मंदिर पर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 35 व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इनमें से 4 युवकों से माफीनामा भरवाकर चेतावनी दी गई और भविष्य में अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी गई।
इस अवसर पर टीम ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के प्रति समाज में सम्मान और सुरक्षा का माहौल बनाना है, ताकि कोई भी महिला भयमुक्त होकर जीवन जी सके।

No comments:
Post a Comment