बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, विकास खंड बनकटी के अध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को अनिवार्य किए जाने के आदेश पर सरकार नया कानून लाकर शिक्षकों को टीईटी परीक्षा से मुक्त करे।
ज्ञापन सौंपते समय अभय सिंह यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद जनपद में शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं, लेकिन अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्वयं हस्तक्षेप कर नियमों में संशोधन करना चाहिए, ताकि शिक्षकों की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षक वर्तमान में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने आश्वासन दिया कि मामला सरकार के संज्ञान में है और शीघ्र ही इसका समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हितों की अनदेखी नहीं की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में गिरजेश प्रसाद चौधरी, आदित्यनाथ त्रिपाठी, नवीन चौधरी, विपिन तिवारी, विक्रांत द्विवेदी सहित कई शिक्षक शामिल रहे।
इस दौरान रालोद नेता ऐश्वर्य राज सिंह, प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी, जिलाध्यक्ष सर्वेश वर्मा, प्रदेश सचिव महिपाल पटेल सहित रालोद के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग की।

No comments:
Post a Comment