सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, वृक्षारोपण भी किया
बस्ती। महिला कल्याण निगम की मा0 अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती कमलावती सिंह ने आज सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र महिला या बालिका कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे।
मा0 अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान योजना तथा महिला पोषण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभ वितरण से पहले पात्रता की गहन जांच अवश्य की जाए।
उन्होंने कहा कि वे पिछले 32 वर्षों से सामाजिक सेवा कार्यों में सक्रिय हैं, और सरकार का उद्देश्य है कि हर पीड़ित, वंचित व शोषित महिला तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। श्रीमती सिंह ने महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम और उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
बैठक से पूर्व उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने कहा कि महिलाओं के उत्थान में मिशन शक्ति योजना वरदान साबित हो रही है। आज महिलाएं निर्भीक होकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार ने योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पात्र महिलाओं को लाभ सुनिश्चित कराया जा रहा है। महिला थानाध्यक्ष श्रीमती शालिनी सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत अब तक 40 गांवों में बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं।
बैठक में एसीएमओ डॉ. ए.के. चौधरी, डीपीओ आईसीडीएस राजेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी (अनु0) लालजी यादव, वरिष्ठ सहायक प्रोबेशन अशोक सिंह, रवि तिवारी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment