अयोध्या। समाजसेवी संस्थान अयोध्या धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव द्वारा 14 कोसी परिक्रमा पथ स्थित ब्रह्मकुंड निकट आयोजित सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। यह सेवा शिविर श्रीमती हरजीत सिंह कौर मेमोरियल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसके अध्यक्ष गुरवीर सिंह सोढ़ी रहे।
शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि अयोध्या में चल रही 14 कोसी परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। परिक्रमार्थियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।
इस अवसर पर भक्तों को प्रसाद, चाय, पानी, खाद्य सामग्री और भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति श्रद्धापूर्वक भक्तों की सेवा करता है, उसे वही पुण्य प्राप्त होता है जो स्वयं परिक्रमा करने से मिलता है। समाजसेवी यादव ने सेवा समिति के अध्यक्ष गुरवीर सिंह सोढ़ी और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि माझी समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जस माझी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी प्रसाद वितरण में सहभागिता की। कार्यक्रम में अतिथि पुरोहित राजेश महाराज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment