बस्ती। नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भाग ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना छावनी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 252/2025, धारा 65(1)/87/137(2) BNS तथा 5L/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामले में आरोपी वीरेंद्र कुमार पुत्र स्व. गया प्रसाद निवासी सहसराव, थाना हरैया, जनपद बस्ती, उम्र 20 वर्ष फरार चल रहा था।
थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 28 अक्टूबर को रहमटिया कट (नया बाईपास) थाना छावनी क्षेत्र से आरोपी को सुबह 11:15 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि “महिलाओं और नाबालिगों के विरुद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्त को पकड़कर न्यायालय भेजा गया है।”

No comments:
Post a Comment