संतकबीरनगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना धनघटा पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकदमा अपराध संख्या 554/2025 धारा 87, 137(2), 64(2) BNS एवं 5L/6 पॉक्सो एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर से संबंधित मामले में वांछित अभियुक्त अमर सिंह पुत्र रामराज निवासी ग्राम चपरापूर्वी थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर को पुलिस ने 28 अक्टूबर को उमरिया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।
विदित हो कि वादी द्वारा 24 अक्टूबर को अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर थाना धनघटा पर दी गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर साक्ष्यों के आधार पर धाराओं में वृद्धि करते हुए त्वरित कार्रवाई की। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय रवाना किया गया।

No comments:
Post a Comment