<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 26, 2025

सभी को साथ लेकर चलेगी नवगठित पृथ्वीराज पार्टी


बस्ती। ब्लॉकरोड स्थित एक होटल के सभागार में नवगठित राजनीतिक दल भारतीय पृथ्वीराज पार्टी के कार्यकर्ताओं की पहली बैठक हुई। पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक संजय सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे सांगठनिक कार्य शुरू हो गये हैं। शीघ्र ही एक सुदृढ़ व समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम पार्टी के साथ खड़ी दिखाई देगी।
इसके बाद कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धान्तों को गांव गांव जाकर आम जनमानस को बताना होगा। चौहान ने कहा पार्टी आम जनमानस की आवाज बनेगी। पारदर्शी शासन व्यवस्था, युवाओं को रोजगार, किसानों व महिलाओं का सशक्तिकरण पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिये हर कार्यकर्ता को पूरे मनोयोग से लगना होगा। श्री चौहान ने कहा हमे समाज के प्रत्येक वर्ग को पार्टी से जोड़ना है और व्यवहारिक रूप से सभी को साथ लेकर चलना है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफेर चौहान, राम अजय चौहान, आत्मा प्रसाद चौहान एडवोकेट, रामनरेश चौहान एड. सत्या चौहान, संदीप चौहान नरसिंह चौहान, रामप्यारे चौहान, अभिमन्यु चौहान, भगवानदास चौहान, बरखू चौहान, राजदेव मौर्य, अनिरूद्ध चौहान, पतिराम चौहान, अकाया चौहान, जगदीश चौहान, विजय चौहान, कमलेश चौहान, रंगीलाल चौहान, रामउग्रह चौहान, महेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages