गोरखपुर। मां अकलेश शक्ति सेवा सदन परिवार एवं पूर्वांचल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व का आयोजन श्री अशोक विला, बौद्ध संग्रहालय के ठीक सामने, रेल विहार फेस-3 स्थित मंदिर परिसर में किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत 27 अक्टूबर (सोमवार) को सायं 5:15 बजे अस्त होते सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा, वहीं 28 अक्टूबर (मंगलवार) की प्रातः उगते सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाएगा।
इस अवसर पर विशेष आकर्षण के रूप में रेत व मिट्टी से निर्मित छठी मैया की भव्य आकृति एवं रंगोली सज्जा प्रस्तुत की जाएगी। यह मनमोहक कलाकृति प्रसिद्ध कलाकार ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा उनके परिवारजनों के सहयोग से तैयार की जा रही है।
आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होकर मां छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त करें।
उक्त जानकारी आयोजन समिति के संयोजक इंजीनियर रंजीत कुमार ने दी।
No comments:
Post a Comment