बस्ती। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती विभाग द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग में “दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों परिवारों की सहभागिता रही। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक मा. अनिल जी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय समाज की इकाई व्यक्ति नहीं, बल्कि कुटुंब है। कुटुंब ही संस्कृति, संस्कार और नैतिकता का आधार है। उन्होंने कहा कि संघ “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना को आत्मसात करते हुए विश्व कल्याण के लिए कार्यरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य परिव्राजक श्री राम प्रसाद त्रिपाठी जी ने की। प्रान्त प्रचारक मा. रमेश जी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए इसे हिन्दू समाज को एक करने का प्रयास बताया। विद्यालय के छात्रों व संस्कार भारती बस्ती ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख राजेश मिश्र ने किया तथा अतिथियों का परिचय विभाग कार्यवाह आशीष जी ने कराया।
समापन संघ प्रार्थना व अखंड भारत के मानचित्र पर दीप आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम में सह प्रान्त प्रचारक सुरजीत जी, विभाग प्रचारक ऋषि जी, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, सांसद हरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा सहित अनेक गणमान्यजन व स्वयंसेवक परिवार उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment