<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 26, 2025

महादेवा में छठ के दूसरे दिन “खरना” पर दिखी रौनक, श्रद्धा और उत्साह से सराबोर रहा बाजार


महादेवा (बस्ती)। छठ महापर्व के दूसरे दिन ‘‘खरना’’ के अवसर पर रविवार को विकास खंड बनकटी के महादेवा चौराहे पर भक्तिभाव और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही छठ व्रत की तैयारियों को लेकर बाजारों में भारी चहल-पहल रही। महिलाएं व पुरुष पारंपरिक पूजन सामग्री की खरीदारी में व्यस्त रहे।
चौराहे पर फलों, ईख, मिट्टी के पात्र, दऊरा, सुप, दीपक, गुड़ आदि की सजी दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। फल विक्रेताओं ने केले, नारियल, सेब, सिंघाड़ा, नींबू, मौसमी और अमरूद की आकर्षक सजावट से वातावरण को रंगीन बना दिया।
शाम होते ही घरों से गुड़-चावल की खीर और रोटी की सुगंध वातावरण में फैल गई। पूरे क्षेत्र में छठ गीतों की मधुर गूंज ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि ‘‘खरना’’ के साथ ही चार दिवसीय पर्व का उल्लास चरम पर पहुँच जाता है। सोमवार को व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी, जबकि मंगलवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन करेंगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages