नोएडा। जगुआर लैंड रोवर की डिफेंडर कार के चालक ने बुधवार देर रात सेक्टर 168 के पास तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन वाहनाें टक्कर मार दी। इस घटना में पांच कारें और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आराेपित बिल्डर बताया जा रहा है और घटना के समय शराब के नशे में था।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 8 अक्टूबर की देर रात को एक डिफेंडर कार के चालक सुनील पुत्र करम सिंह निवासी सेक्टर -100 नोएडा ने सेक्टर 168 में गुलशन माल के पास तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क पर खड़ी पांच कारो और एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सभी कारें क्षतिग्रस्त हो गई तथा बाइक भी टूट गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपित कार चालक बिल्डर है और घटना के समय वह नशे में था।
No comments:
Post a Comment