देवरिया। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के उद्देश्य से देवरिया पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0” के अंतर्गत “रन फॉर इम्पॉरवमेंट” कार्यक्रम का आयोजन रविन्द्र किशोर शाही पुलिस लाइन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी नगर संजय रेड्डी, क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी विनी सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना कर किया।
प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर एडिशनल एसपी उत्तरी आवास, वन स्टॉप सेंटर,रोडवेज चौराहा, भटवलिया तिराहा होते हुए यह दौड़ पुनः पुलिस लाइन में समाप्त हुई।
इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मरक्षा, आत्मविश्वास, शारीरिक और मानसिक सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में “नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन” का संदेश फैलाना रहा।
कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज से अध्यापक विजयशंकर कुशवाहा , सेंट्रल एकेडमी से अध्यापक शिवेन्द्र उपाध्याय, एसएसबीएल सेवा समिति बनवारीलाल इंटर कॉलेज से अध्यापक अखिलेश पांडेय,महिला थाना प्रभारी कुमुद सिंह, उप निरीक्षक निशा रावत, पूनम यादव, मंजू यादव, आकांक्षा यादव, कोमल पांडेय एवं आरटीसी महिला प्रशिक्षुओं सहित छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के बाद पुलिस लाइन प्रेक्षा गृह में आयोजित जागरूकता सत्र में अधिकारियों ने छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों डायल 112, महिला हेल्पलाइन 181, वुमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, सीएम हेल्पलाइन 1076, वन स्टॉप सेंटर 181, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस 108 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने छात्राओं को बताया कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न, छेड़छाड़, साइबर अपराध या शोषण की स्थिति में चुप न रहें तुरंत पुलिस और हेल्पलाइन से संपर्क करें।कार्यक्रम में गुड टच और बैड टच की पहचान, सोशल मीडिया पर सतर्कता, फर्जी लिंक से बचाव और साइबर सुरक्षा के उपायों पर भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर छात्राओं में जागरूकता के साथ आत्मविश्वास और जोश दोनों देखा गया।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि जब नारी जागेगी, तो समाज सशक्त होगा। सुरक्षित नारी ही सशक्त भारत की आधारशिला है।
No comments:
Post a Comment