गोरखपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को सकुशल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर व राजघाट क्षेत्र के घाटों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाटों पर चल रहे सफाई कार्य, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल आपूर्ति, गोताखोरों की तैनाती, चिकित्सा शिविर, सुरक्षा व्यवस्था व यातायात प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं ताकि व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
मंडलायुक्त ने कहा कि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग प्रबंधन, और आपातकालीन सेवाओं को मुस्तैद रखा जाए। डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों व आसपास के क्षेत्रों में लगातार गश्त, ड्रोन से निगरानी, और महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती सुनिश्चित की जाए।
अधिकारियों ने घाटों की गहराई, बैरिकेडिंग की मजबूती तथा विद्युत व्यवस्था की भी जांच की और कहा कि कोई भी कमी पाए जाने पर तत्काल सुधार कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment