संतकबीरनगर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के सकुशल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने रविवार को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र स्थित पक्का पोखरा घाट सहित अन्य छठ पूजा स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अवधेश भारती से घाटों पर छठ व्रतियों की संख्या, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां पानी अधिक है, वहां मजबूत बैरिकेडिंग, नाव व गोताखोरों की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।
जिलाधिकारी ने सभी घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल व यातायात व्यवस्था मुस्तैद रहे और आवारा पशु घाट क्षेत्र में न भटकें, यह सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment