गोरखपुर। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे में 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय परिसर, गोरखपुर में रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई।
महाप्रबंधक ने अपने संदेश में कहा कि देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधा है। इसके उन्मूलन के लिए सरकार, नागरिकों और निजी क्षेत्र सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सदैव ईमानदारी, पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध रहना चाहिए और भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
उदय बोरवणकर ने रेल कर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे अपने सभी कार्य ईमानदारी से, कानून के नियमों का पालन करते हुए और जनहित में पारदर्शी तरीके से करेंगे। उन्होंने भ्रष्टाचार के किसी भी मामले की सूचना उचित एजेंसी को देने की भी अपील की।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों एवं सभी कार्यालयों में भी दिलाई गई।
इसी क्रम में अपराह्न में बहुविषयक प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर में रेल कर्मचारियों के लिए सतर्कता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

No comments:
Post a Comment