<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, October 5, 2025

दिल्ली के अंतराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


बस्ती। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक रोहिणी दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मिलित होने की प्रबल संभावनाओं की आशा से देश विदेश के समस्त आर्य जन अत्यन्त उत्साहित हैं। यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश आर्य मुख्य संरक्षक आर्य वीर दल पूर्वी उत्तर प्रदेश ने बताया कि इसके लिए दिनांक 4अक्टूबर को सायं सम्मेलन के आयोजक विनय आर्य महामंत्री दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा और मनीष भाटिया कोषाध्यक्ष आर्य केंद्रीय सभा दिल्ली के साथ ओम प्रकाश आर्य मुख्य संरक्षक आर्य वीर दल पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने मुख्यमंत्री आवास पर मिलकर उन्हें पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पदभार ग्रहण करने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने स्वीकार किया और तिथि व समय निश्चित करके सूचना देने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में देश के माननीय प्रधानमंत्री और दूसरे देशों के राष्ट्रीय स्तर के मंत्री और गणमान्य प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।यह सूचना मिलते ही पूरे विश्व के आर्यों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर विनय आर्य महामंत्री दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा ने बताया कि आम जनमानस के लिए भोजन और आवास की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। सम्मेलन स्थल पर विद्वानों विदुषियों के सानिध्य में गुरुकुल की कन्याओं और वेदपाठी विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण शोधक वृहद यज्ञ का आयोजन किया गया है। इसके अलावा विभिन्न प्रदर्शनी, सेल्फी प्वाइंट, वैदिक साहित्य, हवन सामग्री, यज्ञ पात्र, ओम ध्वज, चित्र, स्टीकर, स्मृति चिह्न, औषधियां, आर्य वीर दल ड्रेस आदि बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही देश की वर्तमान समस्याओं के निदान और भारतवर्ष के उत्थान के लिए विभिन्न सम्मेलनों का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम शंका समाधान, शास्त्रार्थ, विचार गोष्ठी के अलावा आर्य वीर वीरांगनाओं का भव्य प्रदर्शन होगा। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages