संत कबीर नगर। विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान/दस्तक अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्म/उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव के कर कमलों द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रांगण में किया गया। विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 31 अक्टूबर तक जनपद में मनाया जायेगा। उक्त अभियान का शुभारम्भ / उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव के द्वारा वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तथा अध्यक्ष द्वारा दिमागी बुखार तथा संचारी रोगों के प्रति रोकथाम एवं बचाव हेतु शपथ दिलायी गयी। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन द्वारा जनपद के कोने-कोने में जाकर संचारी रोगों के रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
उक्त शुभारम्भ/उद्घाटन समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रामानुज कनौजिया, डा० वी०पी पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वी०बी०डी०, डा० राम प्रसाद मौर्या, जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी राकेश कुमार, टेक्निकल असिस्टेन्ट शशिचन्द पाण्डेय, अतिन कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक, रितेश कुमार सिंह, प्रतिनिधि यूनिसेफ, दीपक यादव एवं प्रेम प्रकाश कुमार मलेरिया निरीक्षक एवं विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment