बस्ती। श्री चित्रगुप्त कमेटी बस्ती द्वारा मंदिर सभागार, निकट चित्रगुप्त चौक धर्मशाला रोड पर कलम पूजन और महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के संस्थापक सुरेंद्र मोहन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान चित्रगुप्त की अटूट आस्था के साथ कायस्थ समाज के लोगों ने विधि-विधान से कलम-दवात की पूजा की।
दीपावली के दिन लेखन कार्य बंद करने की परंपरा के अनुसार, तीसरे दिन भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा के समक्ष कलम-दवात का पूजन कर लेखन कार्य पुनः प्रारंभ किया गया। सुबह से ही इस पर्व को लेकर उल्लास का वातावरण बना रहा। घर-घर में पूजन की तैयारी के साथ मिठाई, पुष्प, धूप, कपूर और अगरबत्ती से भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की गई तथा सुख-समृद्धि की कामना की गई।
कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच भगवान चित्रगुप्त को वस्त्र और पुष्प अर्पित किए गए तथा उनकी महिमा का देर तक बखान किया गया।
इस अवसर पर महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, परमात्मा श्रीवास्तव, कौशल किशोर श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र गोप, कृष्ण गोपाल, कैलाशी राजेश श्रीवास्तव, मनमोहन (काजू), अनूप खरे, रमेश श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, अंकुर वर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, शक्ति, आशीष श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment