<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 13, 2025

देशभर के स्कूलों में ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन’ का सजीव प्रसारण

- छात्रों को नवाचार, स्वदेशी तकनीक और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने की पहल


बस्ती। केंद्र सरकार के विकसित भारत विजन-2047 के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन’ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सोमवार को देशभर के विद्यालयों में किया गया। इस अभिनव पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता और स्वदेशी तकनीक के प्रति रुचि बढ़ाना है, ताकि नई पीढ़ी विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सके।

हर्रैया ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देशानुसार ब्लॉक के समस्त जूनियर स्तर के विद्यालयों में यह प्रसारण बच्चों व शिक्षकों को दिखाया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को अपनी रचनात्मक सोच और उद्यमशीलता के ज़रिये देश के विकास में योगदान देने का अवसर मिला है।

कक्षा 6 से 12 तक के छात्र शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन ऐप’ के माध्यम से अपने नवाचार प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।

ब्लॉक के एआरपी सन्तोष कुमार शुक्ल, मनोज मिश्र, काशीराम वर्मा, रवीश कुमार मिश्र और राजीव शुक्ल ने अलग-अलग विद्यालयों में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का प्रसारण बच्चों के साथ देखा और उन्हें इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

कंपोजिट विद्यालय ऊभाई में प्रधानाध्यापक विद्या सागर वर्मा, देवेन्द्र शुक्ल व प्रमोद तिवारी के निर्देशन में छात्रों ने स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर और टैबलेट के माध्यम से कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखी। कार्यक्रम का समय सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक रहा, जिसे छात्रों ने उत्साहपूर्वक देखा और उसमें बताई गई बातों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

ब्लॉक के एआरपी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों को स्वावलंबन, टिकाऊ तकनीक और सामाजिक समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रेरित करना है। छात्र भारतीय ज्ञान परंपरा और स्थानीय संसाधनों के माध्यम से नवाचार प्रस्तुत कर सकते हैं। यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages