गोरखपुर। आस्था, अनुशासन और पर्यावरण के प्रति समर्पण का प्रतीक छठ महापर्व आज पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। मां अकलेश शक्ति सेवा सदन परिवार, पूर्वांचल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान तथा डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह पर्व श्री अशोक विला, बौद्ध संग्रहालय और तारामंडल मंदिर परिसर में मनाया गया।
प्रातःकाल वर्षा के बीच श्रद्धालुओं ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर मां छठी मैया की पूजा-अर्चना की। पांच दिवसीय इस महापर्व की यह सुबह सबसे पावन मानी जाती है। भक्तजन अपने परिवार सहित संतान-सुख, समृद्धि और आरोग्य की कामना करते हुए मां छठी मैया की आराधना में लीन रहे।
इस अवसर पर परिसर में प्रसिद्ध कलाकार ओमप्रकाश गुप्ता एवं उनके परिवार द्वारा रेत से निर्मित मां छठी मैया की भव्य आकृति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस कलाकृति का उद्देश्य आस्था को कला से जोड़ते हुए परंपरा को नई पीढ़ी के समक्ष सजीव रूप में प्रस्तुत करना था।
कार्यक्रम में बाबू दुर्गा प्रसाद जी के संरक्षण में उनके पुत्रगण — प्रदीप, मनोज, रंजीत, संजीत, मंजीत — एवं परिवार की बहुएं, सगे-संबंधी, क्षेत्रीय जन तथा भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। सभी ने भक्ति गीतों एवं दीपदान के माध्यम से मां छठी मैया से समाज के कल्याण की प्रार्थना की।
भक्तों का मानना है कि छठी मैया सूर्य देव की बहन हैं, जो अपने भक्तों की सच्ची प्रार्थना सुनकर उनके जीवन में प्रकाश और सुख-समृद्धि भर देती हैं। यह पर्व सिखाता है कि सादगी में भी भक्ति होती है और अनुशासन में भी अपार शक्ति निहित रहती है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में दुर्गा बाबू जी, इं. प्रदीप कुमार, डॉ. मनोज कुमार, इं. रंजीत कुमार, डॉ. मेजर अमित, डॉ. सुधांशु शंकर, ई. रजनीश, इं. संजीत कुमार, मंजीत कुमार (बाबू), इं. अनुभव कुमार, इं. प्रखर कुमार, इं. अभिराज श्रीवास्तव (मानित बाबू), मांगरिश बाबू, सौम्या, अंशिका, डॉ. प्रिथिका, डॉ. किरण अर्चना, डॉ. विभा, स्मिता, निवेदिता, मनीषा, शिखर वर्मा, भावना, न्यासी, अरुण कुमार, दीपक श्रीवास्तव, संतोष जी, रमन सिन्हा, मनीष जी, अरविंद जायसवाल, संतोष त्रिपाठी, रिंकू सिंह, देवी सिंह, शंकर जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment