बस्ती। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जिलेभर में विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है। मंगलवार को महादेवा, रुधौली, हर्रैया और कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित बैठकों में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र की अध्यक्षता में तैयारियां समीक्षा की गईं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 से 25 नवम्बर तक जिले की सभी पांचों विधानसभाओं में लगभग 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा की लोकसभा स्तर पर जिम्मेदारी राकेश श्रीवास्तव और अमृत वर्मा को सौंपी गई है। वहीं 1 से 7 नवम्बर तक स्कूलों और कॉलेजों में निबंध, भाषण, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, ताकि छात्र-छात्राओं में सरदार पटेल के विचारों और कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़े।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पदयात्रा में करीब 500 कार्यकर्ता भाग लेंगे। यात्रा चार पड़ावों में पूरी होगी और हर दो किलोमीटर पर विश्राम की व्यवस्था रहेगी। यात्रा मार्ग में स्थित शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन और योगदान से परिचित कराया जाएगा।
यात्रा के दौरान ग्राम सभा स्तर पर मानव श्रृंखला, तिरंगा यात्रा, पुष्पवर्षा, योग एवं स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण जैसे आयोजन होंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और गौरव की भावना को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती पर बूथ स्तर तक ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्मित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को देश की एकता और शक्ति का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उसी भावना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, यशकांत सिंह, सुशील सिंह, रवि सोनकर, संजय जायसवाल, प्रत्युष विक्रम सिंह, अनील दुबे, भानुप्रकाश मिश्र, आशा सिंह, रघुनाथ सिंह, पुष्करादित्य सिंह, कुंवर आनंद सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, केके सिंह, योगेन्द्र सिंह, श्रीश पाण्डेय, हरिद्वार मिश्र, मनोज ठाकुर, दुष्यंत सिंह, रवि सिंह, विनय शंकर मिश्र, राकेश शर्मा, अभिनव उपाध्याय, सुरेन्द्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment