बस्ती। दीपावली की खुशियां समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से मन्नत फाउंडेशन द्वारा रविवार को समाचार पत्र वितरकों का सम्मान किया गया। संस्था के अध्यक्ष डा. हेमन्त पाण्डेय के नेतृत्व में सोनहा, भानपुर, नरखोरिया, सल्टौवा गोपालपुर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर अखबार पहुँचाने वाले वितरकों को मीठा, मोमबत्ती, लाई और कंबल जैसे उपहार भेंट किए गए।
इस अवसर पर डा. पाण्डेय ने कहा कि जिस प्रकार पत्रकार समाज को जागरूक करने का कार्य करते हैं, उसी प्रकार समाचार पत्र वितरक भी समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। वे हर मौसम में—चाहे ठंडी हो, गर्मी या बरसात—सुबह-सुबह समाचार पत्र पहुँचाने का कार्य निष्ठा से करते हैं। वास्तव में वे किसी योद्धा से कम नहीं हैं।
उपहार वितरण में मन्नत फाउंडेशन की टीम के सदस्य जसवंत पाण्डेय, सरिता सुमन मौर्या, संजय पाण्डेय, कबीर और पूनम चौधरी ने भी सक्रिय सहयोग किया।

No comments:
Post a Comment