संतकबीरनगर। आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के दृष्टिगत थाना मेंहदावल पुलिस ने क्षेत्र में रुट मार्च कर नागरिकों को जागरूक किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सर्व दवन सिंह के पर्यवेक्षण में आयोजित की गई।
रुट मार्च प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में मय पुलिस बल के साथ कस्बा मेंहदावल में सम्पन्न हुआ। इस दौरान आमजन से अपील की गई कि त्योहार परंपरागत ढंग से मनाएं और किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करें।
पुलिस ने लोगों को समस्या या शिकायत की स्थिति में तत्काल प्रशासन या पुलिस से संपर्क करने, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों या भ्रामक पोस्ट पर ध्यान न देने और किसी भी अराजक तत्व से निपटने में प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने का निर्देश दिया।
रुट मार्च का उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और जनसुरक्षा सुनिश्चित करना बताया गया। पुलिस बल ने कहा कि जनता का सहयोग एवं सजगता ही पर्वों को सुरक्षित और आनंदपूर्ण बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

No comments:
Post a Comment