संतकबीरनगर । जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने धनतेरस और शुभ दीपावली के पावन पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। दोनों अधिकारियों ने सभी नागरिकों के स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली प्रकाश, खुशहाली और आपसी सौहार्द का पर्व है, इसे पारंपरिक ढंग से हर्षोल्लासपूर्वक मनाएं। उन्होंने अपील की कि लोग पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कम से कम पटाखे जलाएं तथा स्वच्छ और सुरक्षित दीपावली मनाने का संकल्प लें।
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से कहा कि पटाखे जलाते समय सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखें। बच्चों के साथ घर के बड़े अवश्य रहें और पास में पानी की व्यवस्था रखें, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
दोनों अधिकारियों ने लोगों से शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे के वातावरण में दीपावली मनाने की अपील करते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा, प्रकाश और आनंद का संचार करे।


No comments:
Post a Comment