संतकबीरनगर । जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के तहत किए गए वृक्षारोपण की शत-प्रतिशत जियोटैगिंग, सिंचाई एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश सभी विभागाध्यक्षों को दिए। उन्होंने कहा कि लगाए गए वृक्षों की नियमित देखभाल और निगरानी अनिवार्य रूप से की जाए।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के तहत एमआरएफ सेंटरों के संचालन, नगरीय ठोस अपशिष्ट के एकत्रण, परिवहन और निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने वाहनों से होने वाले उत्सर्जन नियंत्रण के उपायों की जानकारी ली और नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा को निर्देश दिया कि बखिरा झील में गिरने वाले तीन नालों की टैपिंग का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
जिला गंगा समिति की बैठक में शहरी क्षेत्रों से निकलने वाले नालों/ड्रेनों के चिन्हीकरण तथा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की प्रगति पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव, उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, तहसीलदार सदर आनंद कुमार ओझा, तहसीलदार मेंहदावल अल्पिका वर्मा, ईओ नगर पालिका अवधेश भारती, अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खंड-2 सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment