गोरखपुर। भारतीय रेल पर 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान कार्यालयों, प्रतीक्षालयों, स्टेशन परिसरों, प्लेटफार्मों और ट्रैक के किनारों की साफ-सफाई की गई। साथ ही स्वच्छता संबंधी नारे, पोस्टर और बैनर के माध्यम से जन जागरूकता रैली भी निकाली गई।
लखनऊ मंडल में स्वास्थ्य निरीक्षकों ने संविदा कर्मचारियों और रेलवे कर्मचारियों के साथ रैली निकालते हुए स्टेशन, कॉलोनियों, अस्पतालों और डिपो क्षेत्रों में सफाई कार्य किया।
वाराणसी मंडल में भी स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाया गया। रेलकर्मियों और संविदा कर्मचारियों ने यात्रियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया और सभी से ‘‘स्वच्छ स्टेशन, स्वस्थ यात्रा’’ का संकल्प लेने की अपील की।
वहीं इज्जतनगर मंडल में प्लेटफार्मों, प्रतीक्षालयों और ट्रैक के दोनों किनारों की सफाई की गई। कूड़ेदानों को नियमित रूप से खाली किया गया तथा नालियों के किनारे चूना और कीटाणुनाशक पाउडर डाला गया ताकि संक्रमण और दुर्गंध से बचाव हो सके।
स्वच्छता अभियान के इस चरण में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, यात्रियों और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को जन-आंदोलन के रूप में स्थापित करना और रेलवे परिसरों को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाए रखना है।

No comments:
Post a Comment