गोरखपुर। विश्व हिन्दू परिषद गोरक्ष प्रांत की विभागीय बैठक के उपरांत परिषद के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री गोविंद शिंदे ने शुक्रवार को 99 वर्षीय दुर्गा प्रसाद (बाबू जी) से उनके आवास पर भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
इस दौरान उनके साथ प्रांत संगठन मंत्री राजेश, प्रांत मंत्री नागेंद्र जी सहित परिषद के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्री शिंदे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मुख्य उद्देश्य सभी हिंदुओं को एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अनेक जातियों में बंटा हुआ है, लेकिन आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है, इसलिए सबको मिलकर एक सशक्त हिंदू राष्ट्र के निर्माण में जुटना होगा।
आवास पर आगमन के दौरान विहिप के जिला मंत्री ई. संजीत श्रीवास्तव, उनके पिता पूज्य दुर्गा प्रसाद (बाबू जी) एवं परिवारजनों ने अतिथियों का स्वागत किया।
दुर्गा बाबू ने सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ई. प्रदीप कुमार, डॉ. मनोज कुमार, ई. रंजीत कुमार, विष्णु प्रताप सिंह, अरुण जी, अरविंद जी, बालकृष्ण पाठक, संतोष, अजय शंकर और मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment