गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मिशन शक्ति’ अभियान के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर (10$2) पक्कीबाग में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर केंद्रित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.पी. क्राइम एवं प्रभारी मिशन शक्ति गोरखपुर श्री सुधीर जायसवाल रहे, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, आत्मरक्षा के गुर तथा आपातकालीन स्थितियों में सहायता प्राप्त करने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112 तथा महिला हेल्पलाइन 181 के प्रयोग के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम में छात्रों को साइबर फ्रॉड, साइबर बुलिंग, बैंक फ्रॉड तथा व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रहे अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई।
इसके अतिरिक्त छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिसमें प्रशिक्षकों ने दैनिक जीवन में उपयोगी सरल तकनीकों का प्रदर्शन और अभ्यास कराया, ताकि छात्राएं निडर होकर हर परिस्थिति का सामना कर सकें।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि “आज की बालिकाएं ही कल का सशक्त समाज हैं।” उन्होंने छात्राओं से आत्मनिर्भर और शिक्षित बनने का आह्वान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
इस अवसर पर एस.पी. कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी, डिप्टी एस.पी. दीपांशी (सहायक नोडल मिशन शक्ति), इंस्पेक्टर कोतवाली छत्रपाल सिंह, महिला थाना प्रभारी सुनीता सिंह, ब्यूटी सिंह, संध्या सिंह सहित मिशन शक्ति से संबंधित अनेक अधिकारी एवं अतिथि उपस्थित रहे।
अतिथि परिचय विद्यालय की प्रथम सहायक श्रीमती रुक्मिणी उपाध्याय द्वारा कराया गया।

No comments:
Post a Comment