<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, October 31, 2025

सरदार पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन


बस्ती। शुक्रवार को ‘भारत रत्न’ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर बस्ती में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्व एमएलसी विनोद पाण्डेय ने अमहट घाट स्थित सरदार पटेल पार्क से किया। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शास्त्री चौक के लिए रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की।

मुख्य अतिथि विनोद पाण्डेय ने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को प्रबल करना है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया, जो हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात के केवड़िया में निर्मित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल की स्मृति को अमर बनाते हुए राष्ट्रीय प्रेरणास्थली का रूप ले चुकी है।

जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने बताया कि बस्ती जनपद की सभी पांच विधानसभाओं में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 12 नवम्बर को कप्तानगंज, 15 नवम्बर को बस्ती सदर, 17 नवम्बर को महादेवा, 19 नवम्बर को रुधौली तथा 20 नवम्बर को हर्रैया विधानसभा में यात्रा प्रस्तावित है। यह यात्रा चार पड़ावों में पूरी होगी, प्रत्येक पड़ाव लगभग 2 किमी का होगा, जहां ठहरने, जलपान व भोजन की व्यवस्था रहेगी।

यात्रा मार्गों की रूपरेखा भी तय की गई है — रुधौली में दुबौली से रामनगर ब्लॉक तक, कप्तानगंज में दुबौला चौराहा से टिनिच तक, हर्रैया में चौबेपुर से आर.के.वी.एस. इंटर कॉलेज तक, महादेवा में रामजानकी इंटर कॉलेज से मथौली तक, तथा बस्ती सदर में ओडवारा से मुण्डेरवा तक यात्रा निकाली जाएगी।

कार्यक्रम का संयोजन राजकुमार शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह, पवन कसौधन, गोपेश्वर त्रिपाठी, सुशील सिंह, दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल, यशकांत सिंह, राकेश श्रीवास्तव, प्रमोद पाण्डेय, अनिल दुबे, भानु प्रकाश मिश्र, आशा सिंह, प्रत्युष सिंह, वैभव पाण्डेय, गिल्लम चौधरी, दिवाकर मिश्र, अभिषेक कुमार, दुष्यंत सिंह, दिलीप पाण्डेय, अखण्ड सिंह, सतेन्द्र सिंह भोलू, अंकुर वर्मा, गजेन्द्र मणि त्रिपाठी, अमृत कुमार वर्मा, अभिनव उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह, विनय यादव, अमरेश पाण्डेय, रोली सिंह, पप्पू शुक्ल, अलोक पाण्डेय, धर्मेन्द्र जायसवाल, शालिनी मिश्र, मनोज सिंह, ममता सिंह, शिवानी सिंह, गौरव अग्रवाल, पिन्टू सोनकर, गौरव मणि त्रिपाठी, रामानन्द नन्हे, अमित गुप्ता, अरविन्द श्रीवास्तव, वेदप्रकाश त्रिपाठी, दिलीप भट्ट, सतीश सोनकर, दिव्यांशु दुबे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages