बस्ती। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गोरखपुर/गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि आयुक्त, गोरखपुर/गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 29 सितम्बर 2025 को जारी नोटिस के माध्यम से पात्र व्यक्तियों से अपेक्षा की गई थी कि वे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1960 के तहत फार्म-19 में अपना आवेदन जमा करें। यह नोटिस दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान समाचार पत्रों के 30 सितम्बर 2025 के संस्करणों में भी प्रकाशित किया गया था।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील की है कि जो पात्र व्यक्ति अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 6 नवम्बर 2025 तक अथवा उससे पहले फार्म-19 में अपना आवेदन कार्यालय में जमा कर दें या सीधे सुपुर्द कर दें, ताकि उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सके।

No comments:
Post a Comment