<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 28, 2025

छठ पर्व सम्पन्न : मेले में बिछड़ों को अपनों से मिलाया गया


बस्ती। छठ महापर्व के अवसर पर समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में अमहट घाट पर लगाए गए दो दिवसीय “बिछड़े मिले—खोया पाया” शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। इस दौरान शिविर की टीम ने 100 से अधिक लोगों को उनके परिजनों से मिलाया।

समापन अवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. वी.के. वर्मा ने कहा कि छठ पर्व में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के समय हजारों श्रद्धालु एकत्र होते हैं, ऐसे में इस प्रकार के शिविर की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि “बिछड़ों को उनके अपनों से मिलाना एक पुनीत और मानवीय कार्य है।”

शिविर संयोजक जय प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि समिति का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि “किसी खोए हुए बच्चे या व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाने की खुशी अनमोल होती है।”

इस अवसर पर भाजपा नेता ई. अरविन्द पाल ने कहा कि छठ व्रतियों की सेवा करना सौभाग्य की बात है और यह आयोजन समाज में सहयोग और संवेदना का उदाहरण प्रस्तुत करता है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, रोली सिंह, प्रभात सोनी, शुक्ल, शरद सिंह रावत, सी.ए. अजित चौधरी, नवीन पाल, महेन्द्र प्रताप चौधरी, श्रद्धेय पाल, रविशंकर शुक्ल, प्रिन्स शुक्ल, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’, राजेश्वर तिवारी, मनोज यादव, शिब्लू पाण्डेय, राम अधार पाल, नवीन श्रीवास्तव, सूर्यमणि पाण्डेय, सन्तोष गुप्ता, दिलीप पाण्डेय, अमित कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ल एवं विजय प्रकाश गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages