गोरखपुर । भारतीय रेल पर 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान-5.0 संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 15 अक्टूबर को गोरखपुर मुख्यालय सहित लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडलों के प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति जनभागीदारी बढ़ाने हेतु यात्रियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथ ही स्टेशनों पर साफ-सफाई और पौधारोपण भी किया गया।
लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक स्वच्छता व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। फिटनेस और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्लॉगिंग अभियान चलाया गया तथा ‘स्वच्छ स्टेशन’ थीम के अंतर्गत सफाई गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
वाराणसी मंडल में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक निषेध’ पर यात्रियों व कर्मचारियों को जागरूक किया गया। अधिकारियों और स्वास्थ्य निरीक्षकों ने रेलवे कॉलोनियों एवं स्टेशन परिसरों का निरीक्षण कर चिन्हित स्थानों की सफाई कराई। यात्रियों से अमृत संवाद कार्यक्रम के माध्यम से संवाद स्थापित किया गया और नुक्कड़ नाटक, बैनर, पोस्टर व रैली के जरिए स्वच्छता संदेश प्रसारित किए गए।
इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, बरेली सिटी, पीलीभीत और कासगंज सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर पखवाड़े के दौरान हुई गतिविधियों की समीक्षा की गई। सभी मंडलों में मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अभियान की व्यापक कवरेज सुनिश्चित की गई। यात्रियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी के साथ स्वच्छ रेलवे, स्वच्छ भारत का संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment