बस्ती। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31(3) के अंतर्गत मण्डलायुक्त, गोरखपुर/गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार पात्र व्यक्तियों से फार्म-19 में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 29 सितम्बर 2025 को जारी नोटिस में यह अपेक्षा की गई थी कि संबंधित शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सभी पात्र व्यक्ति 6 नवम्बर 2025 तक या उससे पहले अपना आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करें या डाक द्वारा भेज दें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन पात्र व्यक्तियों ने अब तक अपना आवेदन नहीं किया है, वे निर्धारित तिथि तक अवश्य आवेदन करें। आवेदन पत्र का प्रारूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की शासकीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
उन्होंने सभी पात्र शिक्षकों से अपील की है कि समय सीमा के भीतर आवेदन कर निर्वाचक नामावली में अपना नाम सुनिश्चित रूप से दर्ज कराएं।

No comments:
Post a Comment