प्रशिक्षार्थियों को मिलेगा हेल्थकेयर सेक्टर में रोजगारपरक प्रशिक्षण
संतकबीरनगर । उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत भारतीय महिला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान द्वारा विकासखंड साथा में स्थापित प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मेहदावल विधायक श्री अनिल कुमार त्रिपाठी ने किया। यह केंद्र युवाओं को हेल्थकेयर ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
शुभारंभ समारोह में विधायक श्री त्रिपाठी ने प्रशिक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। विधायक ने यह भी बताया कि वह स्वयं समय-समय पर प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करेंगे ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनी रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। वहीं, प्रबंधक धीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी प्रशिक्षार्थियों को निशुल्क पाठ्य सामग्री, वर्दी और प्रशिक्षण से जुड़ी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
शुभारंभ अवसर पर प्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा, केंद्र प्रबंधक इंद्रजीत, प्रशिक्षकगण और बड़ी संख्या में प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।
यह प्रशिक्षण केंद्र युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगा।

No comments:
Post a Comment