संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने आज रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह सहित जनपद के सभी थानों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके पश्चात आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज जैसे प्रमुख त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और पुलिस बल को एलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया गया।
उन्होंने अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई, और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की पहचान जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए।
"ऑपरेशन कनविक्शन" के तहत गंभीर मामलों जैसे दुष्कर्म, पॉक्सो, लूट आदि में प्रभावी पैरवी कर अधिकतम सजा दिलाने पर विशेष बल दिया गया। चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी पर अंकुश हेतु कार्य योजना तैयार करने और "ऑपरेशन त्रिनेत्र" के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने हेतु भी आदेशित किया गया।
माह अगस्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें म0का0 शाम्भवी गुप्ता, का0 अनिल यादव, हे0का0 दुर्गेश कुमार, म0का0 प्रियंका सिंह, का0 संजीव कुमार, का0 जितेन्द्र यादव, का0 छोटेलाल, का0 धीरेन्द्र कुमार प्रसाद, म0का0 रानी, म0का0 नेहा सिंह, म0का0 सुमन कुमारी, म0का0 वैष्णवी शुक्ला, म0का0 ममता यादव, तथा बृजेश कुशवाहा शामिल हैं।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारीगण, SIU, RPF, अभियोजन, आबकारी, खनन, नगर पालिका, इंटेलिजेंस, वन विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं सभी थानों के प्रभारी व शाखा प्रमुख मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment