<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, September 11, 2025

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल की बैठक हुई सम्पन्न


बस्ती। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष स्नेह पाण्डेय राष्ट्रीय और बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक बैठक रोडवेज के निकट स्थित मैरेज हाल में सम्पन्न हुई। बैठक में हिन्दुत्व की रक्षा के लिये प्रयास तेज करने, संगठन की मजबूती पर विचार किया गया।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय संगठन मंत्री ईश्वरजी ने कहा कि सनातन परम्परा की रक्षा और हिन्दुत्व के विस्तार से ही भारत विश्व गुरू बन सकेगा। इसके लिये निरन्तर प्रयास के साथ ही बाधक तत्वों से वैचारिक स्तर पर निपटना होगा। विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय महामंत्री चन्द्रेश्वर, विभाग अध्यक्ष डॉ. संजय द्विवेदी ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन का तेजी से विस्तार किया जाय।  कहा कि मजबूत संगठन से ही लक्ष्य हासिल होंगे।
बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री वशिष्ठ मुनि, रविन्द्र कश्यप, अनिल प्रजापति, विनोद निषाद, ममता, रणविजय, रणधीर सिंह, हरेन्द्र सिंह, रमेश शर्मा, कृष्णावतार चौधरी, राजू चौहान, राजन चौहान, कृष्ण मुरारी, हेमन्त पाण्डेय, अंकुर उपाध्याय, शिवशंकर, आनन्द शुक्ल, राजू, गोपी चाहान, धर्मेन्द्र, मोनू यादव, अखिलेश सोनी, सुजीत, विनोद कुमार, सचिन, प्रमोद, फागू लाल प्रजापति, आशुतोष यादव, वृजेश प्रजापति, शुभम चौधरी, विष्णुदेव कश्यप, अभिनव प्रताप, मिथुन, डी.के. गुप्ता, अरविन्द मोहन, संदीप निषाद, राकेश कुमार, कन्हैयालाल, अमृत लाल, चन्देश्वर दूबे, गोपी चौहान, आनन्द शुक्ल आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages