बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के औड़ जंगल टोला नवाइला निवासी प्रेम सागर पुत्र रामराज ने सोनहा थानाध्यक्ष पर उपेक्षा और दूसरे पक्ष के मदद का आरोप लगाते हुये गली जोड़ने के मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।
एसपी को दिये पत्र में प्रेम सागर ने कहा है कि 10 सितम्बर को गांव के ही विपक्षी दिलीप कुमार पुत्र रंजय कुमार, बाबूराम पंकज पुत्र राम उग्रह जबरिया गली को जुड़वा रहे थे, जब उसकी पत्नी गौरी यादव ने रोकने का प्रयास किया तो गालिया देते हुये उसे मारा पीटा। बचाव करने गये प्रेम सागर को भी मारा पीटा। प्रेम सागर ने पत्र में कहा है कि एसओ ने कहा कि गली के किनारे मत जाना, उसे जोड़ा जायेगा। उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आयी हैं वह जिला अस्पताल में जिन्दगी मौत से जूझ रही है जबकि उसी के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। उसने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की मांग किया है।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment