<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 3, 2025

ओवरब्रिज, फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर पूर्व सांसद हरीश को सौंपा ज्ञापन


बस्ती। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने  पूर्व सांसद और भाजपा के असम राज्य प्रभारी हरीश द्विवेदी को उनके तेलियाडीह स्थित घर पहुंचकर प्रधानमंत्री और सड़क परिवहन राज मार्ग मंत्री नितिन गड़करी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि हर्रैया में फ्लाईओवर निर्माण कराया जाय। ज्ञापन में अनेक विद्यालयों के समर्थन पत्र वर्ष 2013-14 में किये गये पत्राचार व उसका प्रतिउत्तर भी शामिल है। ज्ञापन लेने के बाद पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि वे सम्बंधित मंत्री से मिलकर हर्रैया तहसील क्षेत्र में ओवरब्रिज और फ्लाईओवर निर्माण कराये जाने की दिशा में प्रभावी प्रयास करेंगे।  
ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 27/28 लखनऊ गोरखपुर के निर्माण में सुरक्षित व सुगम यातायात को नजरंदाज कर जहां दर्जनों प्रमुख चौराहों पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया गया वहीं जनपद में एक ही राजमार्ग पर 40 किलोमीटर के अन्दर दो टोल प्लाजा क्रमशः टोल प्लाजा चौकड़ी व टोल प्लाजा मडवानगर स्थापित कर दिया गया। कारण यहां के तत्कालीन जनप्रतिनिधियों ने उस पर ऐतराज नहीं जताया हर्रैया नगरपंचायत स्थिति मुरादीपुर चौराहे पर ओवरब्रिज न होने के चलते अनेकों घटनायें हो रही है। लम्बे संघर्ष के बाद राम-जानकी तिराहा छावनी में ओवरब्रिज निर्माण कराया व शेष को छोड़ दिया गया। हर्रैया तहसील मुख्यालय के मुरादीपुर सहित बडहर व महूघाट चौराहे को परियोजना निदेशक द्वारा जानबूझ करके नजरंदाज कर दिया गया । हर्रैया मुख्य बाजार से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां टोल प्लाजा चौकड़ी  से हर्रैया के मध्य 10 किलोमीटर की दूरी में महज बभनान चौराहे पर एक अण्डरपास वो भी मानक विहीन होने के चलते लोगों इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में समस्याओं के समाधान हेतु हर्रैया में मनोरमा नदी के पूर्व से लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय तक फ्लाईओवर व दोनों  किनारों पर नाला निर्माण व बड़हर महूघाट सहित जनपद के वंचित अन्य प्रमुख चौराहों पर ओवरब्रिज निर्माण सुनिश्चित कराने व खुले चौराहो की वजह से घटित घटना में घायल हुए  घायलों व हताहतों को प्रतिपूर्ति दिलाने की मांग किया गया है।
पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी को ज्ञापन देने वालों में  चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ के साथ  विनोद तिवारी, दीपक यादव, गणेश पाठक, महेंद्र चौहान, चन्द्र प्रकाश तिवारी, वेदप्रकाश तिवारी, विमलेश त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, अखिलेश वर्मा, देवशरण शुक्ल,जगबली सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिलीप पाण्डेय, राजकुमार शुक्ल आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages