बस्ती। महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित जिला हब् फार इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत सितंबर माह में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार बस्ती जिले के बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज में थीम (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मुस्लिमा खातून, सहायक अध्यापिका श्रीमती शबाना अंजू, श्रीमती आरिफा खातून, श्रीमती सुप्रभा पांडेय तथा महिला कल्याण विभाग से डी.एम.सी. श्रीमती साधना अग्रहरि, जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती रमा यादव, वन स्टाफ सेंटर से केस वर्कर श्रीमती वंदना मिश्रा द्वारा वहां उपस्थित स्टाफ और बच्चियों को महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही बच्चियों को सेल्फ डिफेंस के बारे में विस्तार से समझाया गया। महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमेन पावर लाइन 1090, 112, के बारे में भी बताया गया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment