<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 19, 2025

नर्सिंग की छात्रा ने विश्वविद्यालय भवन से कूदकर की खुदकुशी


मुरादाबाद। जिले के पाकबाड़ा क्षेत्र स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में नर्सिंग की एक छात्रा ने बृहस्पतिवार को कॉलेज भवन की तीसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि संभल जिले के असमोली निवासी दीक्षा बीएससी नर्सिंग के अंतिम सेमेस्टर की छात्रा थी और उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय की इमारत से गिरने से मौत हो गयी।
पाकबड़ा थाने के प्रभारी योगेश मावी ने बताया कि दीक्षा बस से कॉलेज आई थी और अपराह्न दो बजकर 10 मिनट पर 16 अन्य छात्रों के साथ परीक्षा देने गई थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद अन्य छात्र तो वहां से चले गए लेकिन दीक्षा वहीं रुकी रही।
उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद वह गैलरी में गई और एक खिड़की से कूद गई। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय परिसर में पहले भी छात्राओं और कुछ संकाय सदस्यों की आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages