बस्ती। मंगलसूत्र और लॉकेट की छिनैती करने वाले गिरोह के 08 अभियुक्तों को थाना लालगंज पुलिस, थाना मुण्डेरवा, एसओजी टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है।
थाना लालगंज पुलिस, थाना मुण्डेरवा, एसओजी टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में महिलाओं के मंगलसुत्र/लाकेट छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए समय करीब 8 बजे लालगंज से कुदरहा जाने वाले मार्ग भक्तुपुर के पास कुवानो नदी पुलिया के पास से 6 अभियुक्तों क्रमशः बालकेश पुत्र रूदल, शत्रुधन उर्फ पंगुल, विवेक पुत्र धर्मेन्द्र, विनित चौधरी पुत्र राम सुरेश चौधरी, विवेक पुत्र राकेश, बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर थाना लालगंज अंतर्गत दो सोनार की दुकान से छिनैती के 04 लाकेट बरामद किया गया तथा छिनैती के लाकेट खरीदने वाले दो सोनार गौरी शंकर पुत्र घुरहु और इन्द्रजीत वर्मा पुत्र हरिप्रसाद को गिरफ्तार किया गया।

No comments:
Post a Comment