बस्ती। सेंटर ऑफ इण्डियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के नेतृत्व में ई रिक्शा संचालक यूनियन ने रूट परमिट रद्द किए जाने, पार्किंग की व्यवस्था किए जाने जबरिया चालान, अवैध वसूली तथा चालकों के साथ दुर्व्यवहार सहित अन्य मांगों को लेकर 25 सितंबर को जुलूस निकालने और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे जाने का निर्णय लिया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए यूनियन के संयोजक संतोष कुमार यादव ने बताया कि सभी ई रिक्शा चालक अपने वाहन सहित अमहट घाट पर दिन में 9 से 9ः30 बजे के बीच एकत्रित होंगे जहां से सहयोगी ट्रेड यूनियनों के नेता तथा सीटू नेता कामरेड के के तिवारी आदि झंडा दिखा कर जुलूस का प्रारंभ करेंगे। संयोजन समिति के सदस्य नवनीत यादव, वसीम और सुरेश ने कहा जुलूस अनुशासन बद्ध रूप से शास्त्री चौक,कंपनी बाग ,पक्के से होते हुए नेहरू तिराहा, रंजीत कालोनी, रौता चौराहा, सुभाष बाबू तिराहा से होते हुए न्याय मार्ग स्थित सीटू कार्यालय पर समाप्त होगा। वहां से प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर जिला प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेगा।
No comments:
Post a Comment