बस्ती। गोरखपुर जोन की 50वीं अन्तर जनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स एवं रायफल व रिवाल्वर व पिस्टल शूटिंग एवं एलार्म एफीसिएंसी रेस महिला व पुरुष प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा किया गया।
गोरखपुर जोन की 50वीं अन्तर जनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स एवं रायफल व रिवाल्वर व पिस्टल शूटिंग एवं एलार्म एफीसिएंसी रेस महिला व पुरुष प्रतियोगिता का उद्घाटन आज पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा एलार्म एफीसिएंसी रेस ग्राउण्ड (मिनी पुलिस लाईन) में किया गया। इस प्रतियोगिता में जोन की 07 जनपद की टीमों ( बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बलरामपुर ,सिद्धार्थनगर, गोण्डा ) द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी रुधौली, क्षेत्राधिकारी कलवारी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment