बस्ती। बस्ती महसों रोड पर डिलिया में आयुष्मान हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर का रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी प्रभुआत्मानंद जी महराज ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अस्पताल के निदेशक लाल राघवेन्द्र बहादुर पाल एव प्रदीप सिंह ने बताया कि 20 बेड के हॉस्पिटल में हर प्रकार की सर्जरी, ओपीडी, न्यूरो परामर्श, आईसीयू आदि सुविधायें उपलब्ध हैं।
सेवाओं की गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाये रखते हुये पूरी कोशिश होगी कि मरीजों और तीमारदारों का भरोसा कायम रहे। स्वामी प्रभुआत्मानंद जी महराज जी ने कहा अस्पताल की स्थापना सेवा भावना से की गई है। इसके संस्थापक अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह सजग हैं। निश्चित रूप से जरूतमंदों को उचित दर पर पारदर्शी सेवायें मिलेंगी। उद्घाटन अवसर पर प्रमुख रूप से सतेन्द्र कुमार दूबे, डा. मनोज सिंह, डा. संदीप सिंह, डा. दीनानाथ पटेल, डा. राजेश पटेल, हरीश सिंह, संजीत श्रीवास्तव, राजेश कुमार ओझा, कल्याण सिंह, अभय सिंह, जय चौधरी, अमन सिंह, विशाल सिंह के साथ क्षेत्रीय जनमानस की मौजूदगी रही।
No comments:
Post a Comment